*समस्त गन्ना खरीद कर ही होंगी चीनी मिल बन्द, अतिरिक्त गन्ना बांड किया जा रहा जारी।* 

*समस्त गन्ना खरीद कर ही होंगी चीनी मिल बन्द, अतिरिक्त गन्ना बांड किया जा रहा जारी।*
*10जून को होगी मंसूरपुर चीनी मिल बन्द* (कृन)


गन्ना आयुक्त भुसरेडी और गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने गन्ना किसानो की मांग पर जो आश्वासन दिया वही हो रहा है।
इस वर्ष समस्त आपूर्ति योग्य गन्ने की खरीद के उपरांत ही  चीनी मिले बंद होंगी।
मुजफ्फरनगर के जिला गन्ना अधिकारी डीआरडी द्विवेदी ने बताया कि अच्छी पैदावार होने के चलते और अन्य जगह गन्ने का डाईवर्जन कम होने के चलते किसानों के पास बड़ी संख्या में गन्ना बचा था।
इसके लिए गन्ना मंत्री सुरेश राणा और गन्ना आयुक्त भुसररेडी ने कहा था कि समस्त किसानों का गन्ना लिया जाएगा इसी दशा में गन्ना उत्पादक जनपदो मे अतिरिक्त गन्ना बॉन्डिंग करने के निर्देश दिए गए।
और उसी दिशा में कार्य करते हुए किसानों की पर्चियां जारी की जा रही है।
जिला गन्ना अधिकारी डीआरडी द्विवेदी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया जनपद में कुल 8 चीनी मिल है जो अब तक 117.55 लाख कुंतल अतिरिक्त गन्ने की बॉन्डिंग कर चुकी है।
साथ ही जब तक किसानों के खेत में गन्ना खड़ा है तब तक चीनी मिले संचालित रहेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में जनपद की तमाम चीनी मिलों द्वारा कुल 914.53 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की गई थी।
वर्तमान सत्र 2019-20 में 5 मई तक ही अब तक 932.11 लाख  कुंतल गन्ने की खरीद की जा चुकी है जो पिछले सत्र से 17.58  लाख कुंतल अधिक है।
जिला गन्ना अधिकारी ने कुछ नम्बर जारी करते हुए कहा कि अगर अतिरिक्त गन्ना बॉन्डिंग में किसी गन्ना किसान को कोई परेशानी आ रही है तो इस हेतु जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर फोन करे।
उन्होंने गन्ना समितियों के व्हाट्सएप नंबर जारी किए जिनमे
गन्ना समिति  खतौली 9837374551 
बुढ़ाना 8630731853, मंसूरपुर व खाईखेड़ी 9891075344, तितावी 9668522801, मोरना व रामराज 7081202455 तथा रोहाना 9412357515 है।
उन्होंने कहा अभी लगभग 84 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति होने की ओर संभावना है।
उन्होंने चीनी मिलों के बंद होने की संभावित तारीखे भी जारी की। 
20 मई को भैंसाना, टिकोला और खाई खेड़ी, 
25 मई को तितावी,
 31 मई को खतौली,
 5 जून को रोहाना और मोरना, 
10 जून को मंसूरपुर मिल बन्द होंगी।