** (कृन)
मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र में एक निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित हुए कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी में आम जन के लिए लड़ रहे कोरोना योद्धाओ में जहां चिकित्सक, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य की जोर शोर से चर्चा होती है वही पत्रकारों को भूमिका को कई बार अनदेखा कर दिया जाता है।
परंतु उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के निर्देशन में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को कोरोना योद्धा कह कर सम्मानित किया गया।
उनके लिए तालियां बजाई गई, उन पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने बताया कि आम जनता तक सही जानकारी, सूचना पत्रकार ही घटनास्थल पर पहुचकर, पहुंचाते हैं।
लोगों को भ्रम की स्थिति से निकालने का कार्य हो लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम हो या किसी अव्यवस्था अथवा कमी पर सिस्टम का ध्यान दिलाने का कार्य हो यह सब पत्रकार के चलते ही संभव हो पाता है। इसलिए पत्रकार की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उनकी इस भूमिका पर उनकी प्रशंसा और सम्मान भी जरूरी है।
इस कार्यक्रम में एसपी क्राइम बीबी चौरसिया, ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के साथ व्यापार संगठन के राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा आदि द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, भूरा कुरेशी, तरुण मित्तल, अतुल गोयल, राहुल गोयल, गौरव जैन, पराग अग्रवाल, भीम बालियान, अनिल सिंघल, मुकेश गुप्ता, अभिलक्ष मित्तल के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार भी उपस्थित थे।
पत्रकारों को किया गया सम्मानित, बताया गया कोरोना वारियर्स