गन्ना किसान को समस्या हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: गन्ना मंत्री*

*गन्ना किसान को समस्या हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: गन्ना मंत्री*
*जब तक खेतों में गन्ना है तब तक चीनी मिल चलेंगी: सुरेश राणा* (कृन)



बीते दिनों खतौली में गन्ना समिति पर भारतीय किसान यूनियन के धरने की खबर ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पारे को काफी चढ़ा दिया है। उन्होंने आज स्वेयम एवं प्रमुख सचिव गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश संजय आर भूसरेड्डी के साथ  सहारनपुर उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर मंडल डॉक्टर दिनेश्वर मिश्र और मुजफ्फरनगर के जिला गन्ना अधिकारी डीआरडी द्विवेदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अपने तेवरों से अवगत करा दिया।
 गन्ना मंत्री ने कहा कि वह पहले ही कह चुके थे कि किसी भी किसान के खेत में जब तक गन्ना खड़ा रहेगा तब तक चीनी मिल बंद नहीं होंगी। घटतौली नही होने दी जाएगी,  जिस भी किसान के  पास तय बांड से अधिक गन्ना शेष है वहां अतिरिक्त गन्ना बॉन्डिंग कर उन्हें पर्ची  दिलाई जाएगी।
इसके बाद भी किसानों को इकट्ठा होना क्यों पडा है।
जिसके बाद जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर डीआरडी द्विवेदी ने गन्ना मंत्री को आश्वस्त करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर में तमाम गन्ना समितियों के नंबर जारी किए गए हैं जिससे अगर किसी किसान को कोई परेशानी है तो वह तत्काल उन नम्बर पर जानकारी दे, व्हाट्सएप करे।  इसके साथ ही जब तक गन्ना शेष है तब तक मिल पिरोई करेंगी।
मंसूरपुर चीनी मिल 10 जून तक चलेगी 20 मई से पहले कोई मिल बन्द नही होगी।
उन्होंने बताया कि 123.85 85 लाख कुंतल अतिरिक्त गन्ने की बॉन्डिंग कर पर्चियां बनवा कर गन्ना किसानों को भेजी जा रही हैं।
उन्होंने गन्ना मंत्री को आश्वस्त किया कि आपूर्ति योग्य तमाम गन्ना खरीद कर ही चीनी मिल पैरोंई बंद करेंगी।
 गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि गन्ना किसान को कोई भी समस्या हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि तमाम किसानों से आपूर्ति लायक योग्य करना खरीदना सुनिश्चित किया जाए।