*जनपद मुजफ्फरनगर का लोक डाउन में देखिए बायोडाटा* (कृन)
आज तक नगरीय और ग्रामीण अंचल के कुल 36,055 निराश्रित लोगों के खाते में 3,60,55000 डाले गए..
श्रम विभाग द्वारा अभी तक 45,994 लोगों के खाते में चार करोड़ 59 लाख 95 हज़ार रुपये डाले गए।
अभी तक जनपद के कुल राशन कार्ड धारी जो 4,95,100 है उनमें से अभी तक 4,39,241 अर्थात 88.71% लोगों ने राशन लिया।
वही निशुल्क श्रेणी के कुल राशन कार्ड यहां 1,55,651 है जिनमें से 61,630 लोगों ने राशन लिया (जिसमें प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है)
मुजफ्फरनगर में अभी तक निजी धार्मिक स्वैच्छिक संस्थाओं जिनकी संख्या 92 है उन्होंने अब तक 4,18,150 खाने के पैकेट का वितरण किया..
वही 14,946 नए राशन कार्ड भी बनाए गए..
इसी दौरान 269 प्रोविजन स्टोर से जुड़े व्यक्ति,
2049 दुग्ध उत्पादन से जुड़े व्यक्ति और
1002 सब्जी डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों ने घर-घर सामान की आपूर्ति की। और इन डोर टू डोर डिलीवरी करने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग हुई।
वही अभी तक जनपद से 1029 कोरोना वायरस हेतु जांच सैंपल लखनऊ, नोएडा, मेरठ भेजे गए इनमें से 488 नतीजे प्राप्त हुए।
जिनमें 12 पॉजिटिव निकले (कुल 14, 2 बाहर जनपद की जांच में आए थे, जिनमे से 1 सिसौली की महिला ठीक हो चुकी)
जबकि 476 नेगेटिव निकले और
536 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
दो कोरोना पॉजिटिव की जांचअन्य जनपद से भेजी गई थी।
जनपद में 12 क्वॉरेंटाइन इंस्टिट्यूट बनाए गए हैं
जिनमे से 5 इंस्टीट्यूशन में 77 लोग क्वारन्टीन है।
अभी तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगो की संख्या नगरीय क्षेत्र में कुल व्यक्ति 2053 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1896 हैं ।
फिलहाल जनपद से प्रधानमंत्री राहत कोष में 927 लोगों ने 6 करोड़, 74 लाख 11 हज़ार 984 रुपये
मुख्यमंत्री राहत कोष में 6362 लोगों ने एक करोड़ 35 लाख 72 हज़ार 844 रुपये
तो ही जिला आपदा राहत निधि में 125 व्यक्तियों ने ₹5 लाख 06 हज़ार 735 जमा किए हैं।
वहीं प्रशासन ने
जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 0131-2436918 चिकित्सा विभाग का हेल्पलाइन नंबर 0131-2440996
नागरिक आपूर्ति के लिए 0131-2601860 और
पुलिस सहायता के लिए 9690112112 नंबर भी जारी किए हैं