*कैसे चल रहे ये और इस जैसे अन्य वाहन* यूटीआई 6402
*अधिशासी अधियन्ता नलकूप निर्माण खंड मुजफ्फरनगर*
कहते हैं कि एक हांडी में दो पेट नहीं होने चाहिए, अगर किसी राजा के शासन में एक हांडी दो पेट होते हैं तो उस राज्य की निष्ठा, न्यायप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगने लगते हैं।
मुजफ्फरनगर #एनसीआर क्षेत्र में आता है, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र।
*यहां 10 वर्ष से पुराने डीजल वाहन नहीं चल सकते और इस आदेश के तहत स्कूल के डीजल वाहन से लेकर किसान के ट्रैक्टर तक पर लगातार परिवहन विभाग का शिकंजा कसा जाता रहा है।*
वहीं बहुत से विभाग ऐसे हैं जिनमें कार्यरत वाहन 10 वर्ष से पुराने हैं फिर भी निर्बाध रूप से चल रहे हैं।
आज सर्कुलर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर लिखा नया रंगा पुता यह ट्रक दिखाई दिया जिसका नंबर यूटीआई 6402 है।
जिसके नंबर से ही पता लगता है कि यह 20_25 वर्ष से भी पुराना वाहन है।
उसके बावजूद सरकारी विभाग में यह चल रहा है।
*इस तरह के वाहन चलते देखने से उन लोगों पर गहरा असर पड़ता है जिनके वाहन 10 वर्ष की परिधि पूर्ण करने के उपरांत बंद कर दिए गए हो, उनके लिए प्रदेश सरकार के प्रति निष्ठा और विश्वास प्रभावित होता है।*
वह सूबे के राजा की निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल उठाने लगते हैं।
क्या संबंधित विभाग के विरुद्ध कोई कार्यवाही करेगा।